मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाने के पैकेट देख सोशल डिस्टेंसिंग भूले बीजेपी कार्यकर्ता, एक दूसरे के साथ की धक्का-मुक्की - ग्वालियर बीजेपी कार्यकर्ता

शहर में लगातार तीन दिन से बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह में लगातार सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस की सारी हदें पार कर दीं, जहां खाने के पैकेट देख ये कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस भूल गए हैं.

Gwalior News
ग्वालियर न्यूज

By

Published : Aug 24, 2020, 9:50 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह का तीसरा दिन था और तीसरे दिन गोहद विधानसभा से आए कार्यकर्ता ने खाने के पैकेट को देखकर आपा खोया और खाने के पैकेट लेने के लिए होड़ मच गई. इस दौरान यह सभी कार्यकर्ता एक दूसरे पर चढ़कर खाने के पैकेट लेने के लिए उतारू हो गए, इस दौरान इनको यह भी ख्याल नहीं आया कि संक्रमण कितना फैल सकता है.

ग्वालियर में सोशल डिस्टेंस भूले बीजेपी कार्यकर्ता

बीजेपी सदस्यता ग्रहण समारोह का तीसरा दिन था और तीसरे दिन मेला ग्राउंड में गोहद विधानसभा के क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आयोजन में उपस्थित होने के लिए आए. जब आयोजन की समाप्ति हुई, उसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ता खाने के पैकेट देखकर गाड़ी की तरफ दौड़े और उस पर टूट पड़े.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और आधे से ज्यादा लोग बिना मास्क की घूम रहे थे. वैसे तो इन 3 दिनों में बीजेपी सदस्यता ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस की सारी हदें पार कर दीं. इन 3 दिनों में जिला प्रशासन पूरी तरह से अंधा और बहरा होकर नजारा देखता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details