मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की जीत दलितों की मौत के समान, उन्हें अपमानित होकर जीना पड़ेगा: कांग्रेस नेता - कांग्रेस नेता उदित राज

कांग्रेस के दलित नेता उदित राज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर उपचुनाव में बीजेपी जीती तो यह दलितों की मौत के समान होगा, और दलितों को अपमानित होकर जीना पड़ेगा.

UDIT RAJ
कांग्रेस नेता उदित राज

By

Published : Oct 30, 2020, 7:11 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सूबे के सियासत गरमाई हुई है. नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के दलित नेता उदित राज ने ग्वालियर में एक विवादित बयान दिया है. दरअसल, बीजेपी पर निशाना साधते हुए उदित राज ने कहा है कि अगर उपचुनाव में बीजेपी जीती तो यह दलितों की मौत के समान होगा दलितों को अपमानित होकर जीना पड़ेगा.

कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान

इतना ही नहीं उदित राज ने कहा कि प्रदेश की हालत बहुत खराब है और अगर बीजेपी जीतेगी तो और भी ज्यादा हालात बिगड़ सकते हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों पर इतना दबाव डाला जा रहा है, जिसकी कोई हद नहीं है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव तक उदित राज बीजेपी से सांसद रहे हैं, लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी के टिकट कटने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है. साथ ही मध्यप्रदेश में उपचुनाव वाली सीटों पर प्रचार के लिए भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details