मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर की जनता के साथ कमलनाथ ने किया विश्वासघात: वीडी शर्मा - VD Sharma visits Gwalior

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ के दौरे से पहले निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने कहा है कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, उस दौरान ग्वालियर क्यों नहीं आए ?

VD SHARMA
वीडी शर्मा

By

Published : Sep 16, 2020, 3:26 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले प्रदेश की सियासत तेज हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ के दौरे से पहले जमकर निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने कहा है कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, उस दौरान ग्वालियर क्यों नहीं आए?

वीडी शर्मा का बयान

इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि अब जमीन खिसकने के बाद ग्वालियर क्यों याद आ रहा है. ग्वालियर आने से पहले बताएं कि उन्होंने सरकार रहते हुए ग्वालियर के विकास के लिए क्या किया है ? इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि जब कमलनाथ ग्वालियर आएंगे, तो जनता उनसे सवाल जरूर करेगी, क्योंकि अपनी सरकार के कार्यकाल में ग्वालियर को वह भूल गए थे. ग्वालियर की जनता के साथ विश्वासघात किया है. जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. जहां बीजेपी ने अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए कई तरह के अभियान चलाया है. वहीं कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने के लिए लोगों का मन टटोलने के साथ-साथ जिताऊ उम्मीदवार की तलाश करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details