ग्वालियर।प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दावा किया है कि उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से बीजेपी को सभी सीटों पर जीत मिलेगी. कार्यकर्ताओं ने इसके लिए रणनीति बना ली है. वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए समय-समय पर दौरे करते रहेंगे.
उपचुनाव में बीजेपी को भरोसा, सभी 27 सीटों पर होगी जीत हासिल - BJP state president Vishnu Dutt Sharma
ग्वालियर में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उपचुनावों में जीत का भरोसा दिलाया है. बता दें कि शर्मा ग्वालियर-चंबल संभाग में दो दिवसीय दौरे पर हैं.
दरअसल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ग्वालियर-चंबल संभाग में दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उपचुनाव में जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पार्टी को सफलता मिलेगी, इसमें कोई शक नहीं है. बता दें कि वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ 2 दिनों तक उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
वीडी शर्मा रविवार को उपचुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचे. जहां वह कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. शर्मा ने कहा कि सोमवार को भिंड जिले की दो उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट पर भी वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.