ग्वालियर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा नहीं लेता, उसे जनता से वोट मांगने का भी अधिकार नहीं है. कमलनाथ नगरीय निकाय चुनावों को बेहद छोटा समझते हैं, जबकि बीजेपी के लिए कोई चुनाव छोटा या बड़ा नहीं है.
जयवर्धन सिंह पर किया पलटवार :इसके साथ ही मुरैना में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बीजेपी में गुटबाजी को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जवाब दिया और कहा कि जयवर्धन सिंह पहले अपना घर संभालें. गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार देर रात ग्वालियर पहुंचे और उसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और उन्होंने रोड शो किया.