ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ग्वालियर चंबल के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पर पलटवार किया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इन दिनों महबूबा नजरबंद हैं. उन्हें खाने में जो भी डिश चाहिए, वो उन्हें केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी. शाहनवाज हुसैन ने महबूबा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें महबूबा मुफ्ती ने अजीत डोभाल पर तंज कसा था.
महबूबा मुफ्ती के वार पर शाहनवाज का पलटवार, कहा- 'जो आप खाएंगी हम उपलब्ध कराएंगे' - पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती
ग्वालियर दौरे पर आए शाहनवाज हुसैन ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि महबूबा को खाने में जो चाहिए, भारत सरकार उपलब्ध कराएगी.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जम्मू-कश्मीर दौरे पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि महबूबा पिछली बार मेन्यू में बिरयानी थी, क्या इस बार हलीम होगा ? महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीटर पर लिखा था कि पिछली बार कुछ अंजान कश्मीरियों के साथ 'बिरयानी' फोटो सेशन था. इस बार मेन्यू में क्या है? हलीम? इस पूरे मामले के बाद ग्वालियर पहुचे शाहनवाज ने ये बयान दिया है.
Last Updated : Sep 26, 2019, 3:16 PM IST