ग्वालियर।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान सिंधिया उपचुनाव वाली सीटों पर पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि एक-एक मंडल पर मेरा दौरा है, और मुझे विश्वास है कि पार्टी की एक सोच एक विचारधारा के साथ बीजेपी को उपचुनाव में विजय प्राप्त होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. मैं समझता हूं यह उपचुनाव नहीं है बल्कि प्रादेशिक चुनाव है.
किसकी सरकार ? राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, उपचुनाव में सभी 28 सीटों पर जीतेगी बीजेपी - ग्वालियर न्यूज
उपचुनाव के मद्देनजर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह उपचुनाव वाली सीटों पर पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि बीजेपी को एक तरफा प्रचंड बहुमत मिलेगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि 5 महीने की सरकार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी तिजोरी खोल कर रख दी. कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास काम ले जाओ तो संभव काम भी असंभव हो जाते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो असंभव काम को भी संभव करते हैं. वहीं अनूपपुर में कमलनाथ के काफिले पर पथराव करने के मामले में उन्होनें कहा कि प्रजातंत्र में काफिले पर हमला करना निंदा जनक है.