मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराजा बाड़े की दीवारों पर लगे सिंधिया के पोस्टर पर बीजेपी ने जताई आपत्ति

ग्वालियर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक महाराज बाड़ा की दीवारों पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक पोस्टर लगा हुआ है. महाराज बाड़े की दीवार पर लगे इस पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया चोर हैं लिखा हुआ है.

BJP leader Jyotiraditya Scindia
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Jun 12, 2020, 3:08 AM IST

ग्वालियर। एक ओर बीजेपी के पोस्टरों से सिंधिया गायब नजर आ रहे हैं तो वहीं शहर के सबसे व्यस्ततम बाजारों में से एक महाराज बाड़ा में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक पोस्टर विवादों में आ गया है. महाराज बाड़े की दीवार पर लगे इस पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया चोर हैं लिखा हुआ है. बीजेपी के स्थानीय नेताओं पर आपत्ति जताई है.

सिंधिया के पोस्टर पर बीजेपी ने जताई आपत्ति

सिंधिया के इस पोस्टर की खबर जैसे ही बीजेपी के नेताओं को लगी तो वह फौरन कोतवाली थाने पहुंचे और पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही. इसके साथ ही बीजेपी नेता पप्पू बडोनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया को बदनाम करने की ये कोशिश कांग्रेस की है.

पोस्टर में क्या लिखा है

बीजेपी नेता के मुताबिक महाराज बाड़े की दीवारों पर लगे पोस्टर में लिखा है कि ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने स्वार्थ के लिए गद्दारी की. इसके साथ ही सिंधिया ने सत्ता एवं अपनी पावर का उपयोग करके कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे ही इनके पूर्वजों ने झांसी की रानी के साथ गद्दारी कर अग्रेंजों द्वारा मरवा दिया था. बहरहाल पुलिस ने इस मामले में अशोक धवल नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पोस्टर में वाल्मिकी समाज का जिक्र

बीजेपी नेता ने कहा कि जिस पोस्टर में वाल्मिकी समाज के नेताओं के नाम सामने आए हैं, उनका इस पोस्टर से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों के जरिए ये पोस्टर लगाने वाले की पहचान किया जाए और आरोपी की गिरफ्तारी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details