ग्वालियर।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ग्वालियर पहुंचे. (Kailash Vijayvargiya Visit Gwalior) यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी की भारत यात्रा जोड़ो (Bharat Jodo Yatra MP) को लेकर उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी यात्रा के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. उन्हें कोई भी सीरियस नहीं ले रहा है. इसके साथ ही हिमाचल और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, दोनों राज्यों में सरकार हमारी ही बनेगी. (BJP National General Secretary)(Kailash Vijayvargiya Targets rahul Gandhi)
कांग्रेस पर विजयवर्गीय का तंज:कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, कांग्रेस भले ही दावा कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि, धीरे-धीरे कांग्रेस सुकुड़ती जा रही है. हमें दुख है कि जो लोग यह दावा करते हैं कि, भारत की आजादी हम नहीं दिलाई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीख को लेकर उन्होंने कहा कि, इस बात में कोई शक नहीं है कि सिंधिया जी एक अच्छे नेता है. उनकी कार्यशैली सभी को प्रभावित करती है.