ग्वालियर।भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने नैरोगेज ट्रेन के उस ट्रैक का निरीक्षण किया, जो शहर के बीच से गुजरता है. हाल ही में यहां रेलवे क्रॉसिंग की नई व्यवस्था की गई है और सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है.
सांसद ने शहर से गुजरने वाली नैरोगेज ट्रैक का किया निरीक्षण, जरुरी निर्देश दिए - shejwalkar inspected narrow gauge
भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने नैरोगेज ट्रेन के ट्रैक का निरीक्षण किया और लक्ष्मणपुरा क्रॉसिंग से लेकर गांधीनगर फूलबाग के साइड में सड़क बनाने के लिए भी निर्देशित किया है.
रामदास घाटी, फूलबाग, गांधीनगर और लक्ष्मण पुरा इलाके में रेलवे क्रॉसिंग है. यहां पर सड़क चौड़ीकरण का काम किया गया है लेकिन क्रॉसिंग के लिए बनाए गए पोल के कारण आए दिन चक्का जाम की स्थिति बन रही है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद सांसद ने क्षेत्र का दौरा किया था.
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने नगर निगम और रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नैरोगेज ट्रैक के आसपास अतिक्रमण को हटाए और पास में सड़क भी बनाए, जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके. क्रॉसिंग के लिए बनाए गए पोल, स्टैंड के आसपास चौड़ीकरण किया जाए ताकि ट्रैफिक पर इसका असर नहीं पड़े. उन्होंने लक्ष्मणपुरा क्रॉसिंग से लेकर गांधीनगर फूलबाग के साइड में सड़क बनाने के लिए भी निर्देशित किया है.