ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. मुख्य कार्यक्रम थीम रोड स्थित सिंधिया राजवंश की छत्री में हुआ. इसमें प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य सहित वरिष्ठ नेता और समाजिक संगठन मौजूद रहे.
पुण्यतिथि पर याद आईं राजमाता विजयाराजे सिंधिया - मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
पूर्व सांसद राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह सहित कई नेताओं ने विजयाराजे सिंधिया को याद किया.
छत्री में राजमाता के समाधि स्थल के पास एक बड़ी सी तस्वीर पर सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं यशोधरा राजे सिंधिया ने राजमाता की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की. यहां पर एक भजन सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें गायकों ने भजन गाकर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि राजमाता के बताए रास्ते पर हमें चलने की कोशिश करना चाहिए. उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और मानव सेवा को सबसे बड़ा धर्म समझा.
उन्होंने कहा कि वह किसी दल विशेष की नहीं बल्कि सभी लोगों के बीच उनका आदर सम्मान था. श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे राजपथ से लोकपथ तक लोकप्रिय थीं. उनका सेवा भाव लोगों को प्रेरणा देता था. वहीं अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि राजमाता के कृतित्व और व्यक्तित्व के अलावा भारतीय जनसंघ से लेकर भाजपा तक राजमाता के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.