मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: दिवंगत कैलाश सारंग को बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - BJP leaders paid tribute to Kailash Sarang

ग्वालियर में दिवंगत कैलाश सारंग को भाजपा मुख्यालय मुखर्जी भवन में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उन्हें पार्टी के विशाल रूप का शिल्पी कहा गया.

Tribute to Kailash Sarang
कैलाश सारंग को श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 19, 2020, 4:18 AM IST

ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत कैलाश सारंग को भाजपा मुख्यालय मुखर्जी भवन में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उन्हें पार्टी के विशाल रूप का शिल्पी कहा गया. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सारंग के निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है. जैसे भर पाना फिलहाल मुश्किल है. दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता का पिछले दिनों मुंबई में इलाज के दौरान देहांत हो गया था. वो प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता थे. बीजेपी मुख्यालय मुखर्जी भवन में बुधवार को उनकी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था.

बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल: पंचतत्व में विलीन हुए कैलाश सारंग, बेटे विवेक और विश्वास सारंग ने दी मुखाग्नि

वक्ताओं ने कहा कि कैलाश सारंग के कारण ही भारतीय जनता पार्टी का यह स्वरूप बना है. पहले जनसंघ पर जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का संगठन उन्होंने प्रदेश में खड़ा किया था. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान जिला अध्यक्ष माखीजानी ने कहा कि उन्होंने लाखों समाजसेवी तैयार कीजिए, अब नहीं युक्ति और बंदी से निरंतर प्रयास करते हुए संगठन को नई दिशा प्रदान की. वह एक लेखक कवि और पत्रकार भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details