ग्वालियर। पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने आबादी के मुद्दे पर बाबा रामदेव के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या पर राष्ट्रीय सहमति बननी चाहिए और इस मुद्दे को धर्म-मजहब की दीवारों से अलग रखना चाहिए.
आबादी के मुद्दे पर मंत्री पवैया ने किया बाबा रामदेव का समर्थन जयभान सिंह पवैया ने कहा कि वो रामदेव बाबा के बयान का व्यक्तिगत रूप से पूरा समर्थन करते हैं. देश में जनसंख्या को लेकर राष्ट्रीय बहस होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उपासना को लेकर धर्म की आजादी समझ में आती है, लेकिन धर्म के नाम पर अगर आबादी का बोझ बढ़ाने का काम कोई वर्ग करता है, तो ये देश के साथ अन्याय है.
ऐसे मुद्दों पर राष्ट्रीय बहस और राष्ट्रीय सहमति की ओर बढ़ना ही जरूरी होता है. दो बच्चों का स्लोगन अगर हिन्दू पर लागू होता है, तो बाकी लोगों पर भी वही लागू होना चाहिए. पवैया ने कहा कि टैक्स भरने वाला कोई और वर्ग है और आबादी का बोझ बढ़ाने वाला तबका कोई और है. इस तरह देश नहीं चलता है, इस मुद्दे पर बात करने का समय आ गया है.
जयभान सिंह पवैया ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं. अगर हमें विकसित देशों की श्रेणी में आना है, तो हमें जनसंख्या को नियंत्रित करना होगा.