ग्वालियर।पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणवीर जाटव पर ग्वालियर के एक कारोबारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. कारोबारी ने विधायक पर संपत्ति हथियाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. कारोबारी का आरोप है कि उन्होंने पिछले कुछ महीने से अपने साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर मुख्यमंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. लेकिन हर तरफ उनको निराशा ही हाथ लगी है. लिहाजा अब उन्होंने कानून का दरवाजा खटखटाया है. उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें निश्चित तौर पर न्याय मिलेगा. इस मामले में जब पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणवीर जाटव के उनके मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार उनका मोबाइल नंबर बंद आया. ग्वालियर में रहने वाले क्रेशर कारोबारी प्रतीक खंडेलवाल ने यह सनसनीखेज आरोप पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणवीर जाटव पर लगाया है. पीड़ित का कहना है कि जाटव और उनके परिवार ने गोहद के पिपरसना स्थित उनके क्रेशर प्लांट पर जबरन कब्जा कर लिया है.
झूठे हरिजन एक्ट में फंसाने का लगाया आरोप
पीड़ित कारोबारी प्रतीक खंडेलवाल ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता होने का लाभ उठाते हुए विरोध करने पर उनके परिवार पर झूठे हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करवा दिया है. क्रेशर कारोबारी प्रतीक खंडेलवाल ने अपने परिवार के साथ ग्वालियर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीजी इंफ्राटेक नामक फर्म को उन्होंने 2017 में बनाया था और इसी के नाम से वह अपने पार्टनर चेतन प्रकाश गुप्ता के साथ क्रेशर का काम शुरू किया था. लेकिन चेतन प्रकाश से उनकी अनबन हो गई. जिसके बाद चेतन प्रकाश और पूर्व विधायक रणवीर जाटव ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके उनका क्रेशर प्लांट अपनी साली मोनिका मौर्य के नाम कर लिया और जबरन प्लांट पर कब्जा कर लिया. इसके लिए फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी सहित अन्य दस्तावेज कूट रचना से तैयार किए गए.