ग्वालियर। उपचुनाव के चलते इन दिनों सूबे की सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस नेता द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भूखा-नंगा कहने को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने कहा है कि, कांग्रेस के द्वारा ऐसे शब्द कहना ओछेपन की निशानी है. कांग्रेस पार्टी ने सीएम शिवराज ही नहीं, बल्कि इस देश के गरीब, भूखे वर्ग का अपमान है. यही वजह है कि, कांग्रेस अब जमीन में धंसती जा रही है. प्रभात झा ने कहा कि वो इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत करेंगे.
सीएम शिवराज को 'भूखा नंगा' कहने पर प्रभात झा ने जताई आपत्ति, कहा-माफ़ी मांगें कमलनाथ - सीएम शिवराज
बीजेपी नेता प्रभात झा ने कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि, सीएम के प्रति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कमलनाथ मांफी मांगे, और उस नेता को पार्टी से बाहर करें.
बीजेपी नेता प्रभात झा
प्रभात झा ने कहा कि, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाले कांग्रेस नेता को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए और सीएम शिवराज से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही जब प्रभात झा से पूछा गया कि, बीजेपी के द्वारा बनाए गए डिजिटल रथ में बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य की फोटो गायब है, तो उन्होंने कहा कि, बीजेपी व्यवस्था और अनुशासन से चलती है. रथ पर केवल सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की फोटो है. इसमें किसी नेता की फोटो नहीं है.
Last Updated : Oct 14, 2020, 4:57 PM IST