ग्वालियर। दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा एयर स्ट्राइक को लेकर फिर सवाल उठाए जाने पर जबावी हमला किया है. कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी से ही सवाल कर लिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं उनके आसपास के लोग ऐसे सवाल उठा रहे हैं. अब उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि यह भारत जोड़ो यात्रा है या पाकिस्तान जोड़ो यात्रा. एक आयोजन में शिरकत करने ग्वालियर पहुंचे कपिल मिश्रा ने कहा कि आज सवाल यह है कि भारत की सेना पर फिर से दिग्विजय सिंह ने प्रश्न उठाये हैं. ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने कसाब को भी हिन्दू साबित करने की कोशिश की थी.
डूबती नाव है कांग्रेस :कपिल मिश्रा ने कहा कि मुम्बई हमले को हिन्दू आतंकवादियों द्वारा करने को साबित करने की कोशिश की गई और इससे संबंधित एक किताब का विमोचन भी किया गया था. आज उन्होंने भारत की सेना से दोबारा सवाल पूछा है. अब हम यह राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहते हैं कि आपके आसपास के लोग ऐसे सवाल हो रहे है तो वे बताएं कि उनकी भारत बचाओ यात्रा है या पाकिस्तान बचाओ यात्रा है. कपिल मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस फड़फड़ाता हुआ दिया है. डूबती हुई नाव है. इसलिए इस पार्टी के नेता ऐसी बात कर रहे हैं.