ग्वालियर। संक्रमण काल में ग्वालियर से दूर रहे BJP राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस अब हमलावर हो गई है. कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का लापता का पोस्टर ट्वीट किया है और ट्वीट में लिखा है कि महाराज कहां हो. बीजेपी कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छुपा रही है, आपके उसूलों पर आंच कब आएगी. आप कब सड़कों पर उतरेंगे, साथ ही विधायक प्रवीण पाठक ने लिखा है कि 'मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्यप्रदेश में, सिंधिया अपने निजी कार्यों से है विदेश में', जब अपने शहर में सब कुछ सामान हो जाएगा, इनका कारवां तभी यहां आएगा.
जनता का हाल पूछने नहीं आए SCINDIA
साल 2020 में जब कोरोना संक्रमण आया था. उस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 महीने तक ग्वालियर में नहीं आए थे. वह सिर्फ ट्विटर के माध्यम से ही अपने समर्थक और चाहने वालों से संपर्क कर रहे थे और जब साल 2021 में फिर से संक्रमण के कारण हजारों लोगों की जान चली गई. लेकिन सिंधिया अपने शहर का हाल चाल पूछने के लिए नहीं आए हैं. सिर्फ अभी हाल में ही सीएम शिवराज का दौरा हुआ और इस दौरान सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक भी उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए बैठक खत्म होने के बाद सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. यही कारण है कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है.