मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की कर्जमाफी पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा: कर्जा माफ हुआ लेकिन खाते में नहीं पहुंचा

मध्यप्रदेश में किसानों की कर्जमाफी को लेकर बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन ने कमलनाथ पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि कर्ज जरूर माफ किया गया है, लेकिन वह बैंक के जरिए किसानों के खाते तक नहीं पहुंचा.

By

Published : Sep 23, 2020, 7:35 PM IST

BJP leader Gaurishankar Bisen
बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन

ग्वालियर।मध्य प्रदेश में होने वाले 28 सीटों के उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन ने कमलनाथ की कर्जमाफी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने 50 हजार तक का कर्ज जरूर माफ किया है, लेकिन वह बैंक के जरिए किसानों के खाते तक नहीं पहुंचा.

बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन

बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बजट में एक बार 5,000 करोड़ और दो बार एक एक हजार करोड़ का प्रावधान किया, जबकि इन्होंने कहा था कि हम दो लाख तक कर्जा माफ करेंगे. कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर होता है भाजपा जो कहती है करती है.

बता दें पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ग्वालियर विधानसभा के प्रभारी है और वह लगातार ग्वालियर में डैमेज कंट्रोल को कम करने के लिए बैठकें कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details