मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता डॉ. एएस भल्ला के राहत नहीं, सहारा हॉस्पिटल को लेकर लगी याचिका खारिज - बसंत विहार स्थित डॉ भल्ला की हॉस्पिटल

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने शहर के जाने-माने नाक कान गला रोग विशेषज्ञ और बीजेपी नेता डॉ एएस भल्ला को कोर्ट से राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने सहारा हास्पिटल पर चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर लगाई गई याचिका को, दस्तावेज के अभाव में खारिज कर दिया है.

BJP leader Dr. AS Bhalla No relief
डॉ एएस भल्ला को राहत नहीं

By

Published : Dec 6, 2019, 8:28 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने शहर के जाने-माने नाक कान गला रोग विशेषज्ञ और बीजेपी नेता डॉ. एएस भल्ला को कोर्ट से राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने सहारा हॉस्पिटल पर चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर लगाई गई याचिका को दस्तावेज के आभाव में खारिज कर दिया. वहीं डॉ भल्ला ने प्रशासन पर पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

डॉ एएस भल्ला को राहत नहीं

डॉ भल्ला को पूर्व में 5 दिसंबर तक का स्टे ऑर्डर जिला न्यायालय से मिला था, जिसकी समय अवधि खत्म होने तक कोई उचित जवाब न मिलने पर प्रशासन ने फिर कार्रवाई शुरू कर दी. इसी दौरान डॉ भल्ला ने जिला न्यायालय के साथ ही हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल कर रखी थी, लेकिन जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में एक साथ सुनवाई होने के कारण डॉ. भल्ला हाईकोर्ट में लोवर कोर्ट का ऑर्डर पेश नहीं कर सके, जिस कारण उनकी याचिका खारिज हो गई.

जिला प्रशासन ने बसंत विहार स्थित डॉ. भल्ला की हॉस्पिटल सहारा पर पार्किंग सहित दूसरी अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को कार्रवाई की, जिसमें हॉस्पिटल का आगे का बड़ा हिस्सा तोड़ दिया गया, जिसमें मेडिकल स्टोर, रिसेप्शन शामिल हैं. हालांकि जिला न्यायालय में सुनवाई पूरी होने के बाद, कोर्ट नें उन्हें 16 दिसंबर तक की राहत दी है. कोर्ट के आदेश के बाद फिलहाल जिला प्रशासन भी अपनी कार्रवाई रोक चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details