मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तलवार से 12 केक काट बेजीपी नेता ने मनाया बर्थडे, देखें वीडियो - Pramod Singh Parmar aka Chintu

ग्वालियर में बीजेपी नेता प्रमोद सिंह परमार उर्फ चिंटू ने गुरुवार को चौराहे पर करीब 12 केक काटे. दोपहर बाद से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...

bjp-leader-celebrating-birthday
12 केक काट बेजीपी नेता ने मनाया बर्थडे

By

Published : Jan 14, 2021, 10:59 PM IST

ग्वालियर। शहर में बीच चौराहे तलवार से करीब 12 केक काटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीजेपी नेता प्रमोद सिंह परमार उर्फ चिंटू का है. जिन्होंने गुरुवार सुबह आनंद नगर चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

12 केक काट बेजीपी नेता ने मनाया बर्थडे

प्रमोद सिंह परमार उर्फ चिंटू बीजेपी में खासा दखल रखते हैं. उनके बड़े भाई रिंकू परमार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के नजदीकी हैं, जबकि खुद चिंटू ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर और पूर्व मंत्री जयभान पवैया के करीबी बताए जाते है. आनंद नगर चौराहे पर उन्होंने एक बड़ा सा बैनर भी लगवाया था, जिसमें इन दोनों नेताओं के चित्र भी थे.

पढ़ें- 41 विधायक बीजेपी में आने को तैयार, गिर जाएगी ममता सरकारः कैलाश

शहर में ये पहला मामला नहीं है, जब कोई इस तरह से अपने जन्मदिन मनाते नजर आया हो. इससे पहले भी कुछ लोगों ने सरेराह तलवार से केक काटकर अपना बर्थडे मनाया था. यह वीडियो गुरुवार दोपहर बाद से ही वायरल हो रहा है. चिंटू के भाई रिंकू परमार बिलौआ क्रेशर यूनियन का अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details