ग्वालियर। शहर में बीच चौराहे तलवार से करीब 12 केक काटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीजेपी नेता प्रमोद सिंह परमार उर्फ चिंटू का है. जिन्होंने गुरुवार सुबह आनंद नगर चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
प्रमोद सिंह परमार उर्फ चिंटू बीजेपी में खासा दखल रखते हैं. उनके बड़े भाई रिंकू परमार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के नजदीकी हैं, जबकि खुद चिंटू ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर और पूर्व मंत्री जयभान पवैया के करीबी बताए जाते है. आनंद नगर चौराहे पर उन्होंने एक बड़ा सा बैनर भी लगवाया था, जिसमें इन दोनों नेताओं के चित्र भी थे.