मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: बीजेपी नेता अनूप मिश्रा का कथित ऑडियो हुआ वायरल, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन की कर रहे हैं बात - ईटीवी भारत

मुरैना-श्योपुर के बीजेपी सांसद रहे अनूप मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. कथित ऑडियों के वायरल होने पर अनूप मिश्रा ने कहा है कि वह ऐसे किसी वायरल ऑडियो के बारे में नहीं जानते हैं इसलिए वे इसका न तो खंडन करते हैं और न ही विखंडन करते हैं.

अनूप मिश्रा, बीजेपी नेता

By

Published : May 17, 2019, 12:29 AM IST

ग्वालियर। मुरैना-श्योपुर के बीजेपी सांसद रहे अनूप मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की अनूप मिश्रा की आवाज में होने की पुष्टि नहीं करता है, कथित ऑडियो में अनूप मिश्रा कांग्रेस नेताओं को जिताने की बात कहते सुने जा रहे है.

कथित ऑडियों के वायरल होने पर अनूप मिश्रा ने कहा है कि वह ऐसे किसी वायरल ऑडियो के बारे में नहीं जानते हैं इसलिए वे इसका न तो खंडन करते हैं और न ही विखंडन करते हैं.

ऑडियो में

बीजेपी नेता अनूप मिश्रा का ऑडियो क्लिप
कथित ऑडियो में अनूप मिश्रा अजय पाल सिंह नामक किसी व्यक्ति से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं और खुलकर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में काम करने की बात स्वीकारते हैं. इनमें कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन की बात ऑडियो में सुनाई पड़ती है. ऑडियो में प्रदेश की कई सीटों पर दोनों लोगों की बातचीत सुनाई दे रही है. जिसमें भोपाल की बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह का भी नाम लिया है.
अनूप मिश्रा का ऑडियो हुआ वायरल
इस मामले में ईटीवी भारत ने उनके निवास पर जाकर प्रतिक्रिया ली, तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसे किसी वायरल ऑडियो के बारे में जानकारी नहीं रखता हूं. न तो मैं सोशल मीडिया पर हूं और न ही वायरल ऑडियो-वीडियो के बारे में कोई जानकारी मेरे संज्ञान में है. उन्होंने कहा कि यह तो वायरल करने वाले व्यक्ति से पूछताछ होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details