ग्वालियर। 2018 के उपचुनाव में मिली हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के भांजे और मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थीं. लंबे समय तक दूरी बनाए रखने के बाद एक बार फिर ग्वालियर की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. एक बार फिर उनके चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. (anoop mishra on upcoming 2023 mp election)
सिंधिया के सवाल पर दिया ऐसा जवाब
अनूप मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से युद्ध के पहले योद्धाओं की भुजाएं फड़फड़ाने लगती हैं, वैसे भी हम राजनीति योद्धा हैं. 2023 में राजनीति का महा समर होने वाला है. ऐसे में स्वाभाविक है कि मैं भी चुनाव लड़ लूंगा. इसके साथ ही उनसे पूछा गया कि सिंधिया और उनके समर्थकों के आने के बाद बीजेपी के पुराने नेताओं का भविष्य दांव पर है. (anoop mishra on jyotiraditya scindia)