मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट की अवमानना करने वाले कांग्रेसी विधायकों पर हो कार्रवाईः बीजेपी - gwalior

रविवार शाम बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने कांग्रेसी विधायकों पर हाईकोर्ट की अवमानना करने का मामला दर्ज करने की मांग की.

भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Oct 20, 2019, 11:12 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी ने कांग्रेस के दो विधायकों मुन्नालाल गोयल और प्रवीण पाठक के खिलाफ हाईकोर्ट की अवमानना करने का मामला दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने सिरोल क्षेत्र में प्रशासन को अतिक्रमण नहीं हटाने दिया. वहीं विधायक प्रवीण पाठक ने महाराज बाड़े के फुटपाथ पर दुकानदारों को न्यायालय के आदेश के विपरीत स्थापित करने का काम किया है.

भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस के जिन विधायकों ने न्यायालय के आदेश की अवमानना की है, उन पर मामला दर्ज किया जाए. कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने सिरोल क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन को कार्रवाई नहीं करने दी थी. बीजेपी ने इसे कांग्रेसी नेताओं की नौटंकी करार दिया है. उनका कहना है कि यदि ऐसा ही करना था तो उन्हें समय रहते इन गरीबों को पट्टे देने थे, जिसके बारे मे चुनाव से पहले सीएम कमलनाथ ने वादे भी किए थे.

भाजपा का कहना है कि दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने महाराज बाड़े पर फुटपाथी दुकानदारों को बैठा दिया है, जबकि इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था स्थाई रूप से की जानी चाहिए थी क्योंकि हर साल दीपावली के मौके पर महाराज बाड़े पर फुटपाथी दुकानदारों की भीड़ लग जाती है. जिससे यातायात प्रभावित होता है. बीजेपी का कहना है कि यदि इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details