ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 76वीं जयंती के मौके पर ग्वालियर में उन्हें याद किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने थीम रोड स्थित सिंधिया परिवार की छत्री पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण किया तो कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय से प्रभातफेरी निकालकर नदी गेट स्थित उनकी प्रतिमा पर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें एक महान नेता बताया.
बीजेपी नेताओं ने किया याद
थीम रोड स्थित माधवराव सिंधिया की समाधि स्थल पर उन्हें याद करने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर, पूर्व विधायक रामबरन गुर्जर, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं नदी गेट स्थित सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महिला नेत्री रश्मि पवार, वरिष्ठ नेता इंद्रजीत चौहान सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने अपने सेवा भाव से राजनीति को एक अलग पहचान दी थी. उनके समय क्षेत्र को एक विशिष्ट पहचान मिली थी.