ग्वालियर। जिले में सफाई व्यवस्था को लेकर एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के द्वारा की गई नाले की सफाई को बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने दिखावा करार दिया है, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले कई दशकों से ग्वालियर नगर निगम में बीजेपी काबिज है, जबकि सांसद खुद दो बार महापौर रह चुके हैं, इसके बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था क्यों नहीं सुधरी ?
दरअसल मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने इलाके के दौरे पर निकले थे. जहां पर स्थानीय लोगों ने मंत्री से नाली साफ न होने की शिकायत की. जिसके बाद मंत्री खुद ही नाली की सफाई करने लगे थे. इसके साथ ही मौके पर नगर निगम अमले को बुलाकर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए.