ग्वालियर। शहर में महात्मा गांधी की जयंती पर सियासी घमासान मच गया. महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे बीजेपी नेताओं को देखकर कांग्रेस के नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी को बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने ओछी हरकत बताया.
बीजेपी नेताओं को देखकर कांग्रेसियों ने की नारेबाजी
गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ता शहर में महात्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इसी दौरान बीजेपी के नेता भी वहां पहुंच गए. बीजेपी के नेताओं को देखकर कांग्रेस के नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस IT सेल अध्यक्ष तरुण यादव ने नारेबाजी को लेकर कहा कि "बीजेपी के नेता गोडसे के उपासक हैं, वे गांधी जयंती मनाकर दिखावा न करें."