बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी ने निकाली चिमनी यात्रा, प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या को लेकर बीजेपी प्रदेश भर में चिमनी यात्रा निकाल रही है. इसी के चलते ग्वालियर में भी बीजेपी के नेताओं ने चिमनी यात्रा निकाली है.
बीजेपी ने निकाली चिमनी यात्रा
ग्वालियर| बिजली कटौती को लेकर बीजेपी ने आज पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर चिमनी यात्रा निकाली. ग्वालियर में भी बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित कई नेता और कार्यकर्ताओं ने चिमनी जलाकर प्रदेश सरकार का विरोध किया. साथ ही सीएम कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं.
- बिजली कटौती को लेकर आमजन लोग काफी परेशान हैं, शहर में घंटों बिजली कटौती की जा रही है. जिस पर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है.
- शहर भर में लोगों को पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है, जिस पर जिला अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ अधिकारियों के ट्रांसफर को उद्योग धंधा बना लिया है.
- बीजेपी ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ जनता की समस्या का निदान नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
- बीजेपी के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विफल हो गई है.