मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने भरा नामांकन पत्र, कांग्रेस प्रत्याशी को बताया गुंडा - बीजेपी उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल

ग्वालियर पूर्व से बीजेपी उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल आज कलेक्ट्रेट पहुंचे, और अपना नामांकन दाखिल किया, इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार को गुंडा और माफिया तक बता दिया.

Gwalior
मुन्नालाल गोयल ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Oct 14, 2020, 9:12 PM IST

ग्वालियर। पूर्व विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हालांकि इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी अपनी मर्यादा भूलकर, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार को गुंडा और माफिया बता दिया.

मुन्नालाल गोयल ने कहा कि वो जनता के बीच विकास कार्यों को लेकर जा रहे हैं, लेकिन उनके सामने जो प्रत्याशी है, उनके पास शराब और रेत के ठेके हैं, इसके अलावा उनकी दबंगाई के कारण शहर के पांच वार्डों में कोई और व्यक्ति ठेका नहीं ले सकता है. केवल उन्हीं के लोग ठेका लेते चले आ रहे हैं. इतना ही नहीं उनका सभी सामुदायिक भवनों पर कब्जा है. मुन्नालाल गोयल ने बगैर नाम लिए कांग्रेस प्रत्याशी को गुंडा और माफिया तक कह दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details