ग्वालियर।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में राजनीति अपने चरम पर है. पार्टियों के प्रदेश स्तर के नेता सेलेकर दिग्गज नेता लगातार सभाएं कर रहे हैं. अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए जी जान से प्रयास में जुटे हुए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ बागी नेता मानने को तैयार नहीं हैं. चंबल-अंचल में सबसे ज्यादा मुश्किल बीजेपी के लिए हो रही है. एक के बाद एक नेता दलबदल में लगे हुए हैं. हाल ही में भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है.
भाजपा को फिर झटका:भाजपा को झटका तब लगा जब ग्वालियर की पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ रहीं माया सिंह के प्रस्तावक पंकज पालीवाल ने पार्टी का दामन छोड़ दिया. पंकज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियों में चहल-पहल तेज हो गई है. आपको बता दें कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर सतीश सिकरवार ने इस बात की जानकारी X पर ट्वीट कर दी है. डॉक्टर सतीश सिकरवार ने ट्वीट करते हुए बताया कि कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की जिला कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व मंत्री माया सिंह के प्रस्तावक पंकज पालीवाल ने भाजपा के अन्य दो नेताओं सीमा शर्मा और चंद्र प्रकाश गुप्ता ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है.