ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. प्रत्याशी लगातार भगवान के दर पर पहुंच रहे हैं. डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी भी अचलेश्वर मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर पर माथा टेका और जीत का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
हर राउंड में आगे रहूंगी, बजरंगबली और जनता का आशीर्वाद मेरे साथ- इमरती देवी - बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी
बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उनका कहना है कि, 'मैं हर राउंड में आगे रहूंगी. बजरंगबली और जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है'.
बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी
इमरती देवी का कहना है कि, उन्हें पूरा भरोसा है कि, वो इस चुनाव में भी जीत रही हैं और वो हर राउंड में आगे रहेंगी. उनका कहाना है कि, उनके साथ बजरंगबली और डबरा विधानसभा की जनता का आशीर्वाद है. साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के सरकार बनाने के दावे को लेकर कहा की, 'कमलनाथ सपना देख रहे है और देखते रहे उन्हें सपना देखने से कौन रोक सकता है'.