मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन,तोमर ने कहा-मैं जनता का सेवक हूं

ग्वालियर में सोमवार को ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ सतीश सिकरवार ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

bjp-and-congress-candidates-filed-nomination-in-gwalior
बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन

By

Published : Oct 12, 2020, 5:27 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ग्वालियर में सोमवार को ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ सतीश सिकरवार ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन

कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार जहां अपने समर्थक प्रस्तावक के साथ बिना किसी रैली के कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र भरा. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी तोमर कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली के निकलाकर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और नामांकन जमा किया.

पढ़ें:अनूपपुर: बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दाखिल किया नामांकन

कोरोना संक्रमण के चलते नामांकन कक्ष में केवल प्रत्याशी के साथ समर्थक और प्रस्तावक को जाने की अनुमति है. लेकिन उसके बावजूद मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित कई बीजेपी नेताओं के साथ नामांकन कक्ष में दाखिल हुए. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि पिछले पांच-छह महीने में शिवराज सरकार ने उनके क्षेत्र के लिए बहुत पैसा दिया है. जिससे मूलभूत सुविधाएं हल हो जाएगी. अब अंचल में उद्योग कई स्थापित करना ही उनकी प्राथमिकता है. जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके और उनके चेहरे पर मुस्कान वापस आ सके. वहीं चुनाव में जीत को लेकर मंत्री प्रदुम्न सिंह ने कहा कि मैं सेवक हूं, जनता की सेवा करना मेरा कर्तव्य है और उसका प्रसाद देना जनता के हाथ में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details