ग्वालियर। कोरोना से संबंधित बायो वेस्ट मटेरियल बीच सड़क पर फेंक जा रहा है। जिससे शहर में ओर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. वहीं शिकायत के बाद प्रशासन जागा और निजी अस्पताल की गाड़ी को बायो वेस्ट मटेरियल फेंकते समय अधिकारियों ने पकड़ लिया. यह गाड़ी निजी हॉस्पिटल की थी, जो वेस्ट मटेरियल को फेंक रही थी. वहीं नगर निगम आयुक्त ने हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी किया है.
ग्वालियर : खुले में फेंका जा रहा था बायो वेस्ट, रंगे हाथ पकड़ा वैज्ञानिक तरह से किया जाता है डिस्पोजल
दरअसल, शहर में होम क्वारेंटाइन कोविड मरीजों के घर से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट से कोई दूसरा व्यक्ति संक्रमित न हो इसलिए निगम द्वारा विशेष वाहनों से उसे एकत्रित कर लैंडफिल साइट पर उसका वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोजल किया जा रहा है. वहीं हॉस्पिटल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को निजी एजेंसी के माध्यम से एकत्रित कराकर कचरे का डिस्पोजल किया जाता है.
अधिकारियों को मिल रही थी शिकायत
दो दिन से लगातार कैंसर पहाड़ी पर बायो मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने की शिकायत अधिकारियों को मिल रही थी. जिसको लेकर निगम अमला सतर्क हो गया था. दोपहर के समय निगम का बायो मेडिकल वेस्ट वाहन केदारपुर प्लांट से लौट रहा था. उसी समय एक निजी वाहन के ड्राइवर व हेल्पर के द्वारा वाहन से कैंसर पहाड़ी क्षेत्र में बायो मेडिकल वेस्ट को फेंकते हुए देखा.
मध्य प्रदेश : श्मशान के बाहर पीपीई किट फेंकने पर स्थानीय लोगों ने किया अंतिम संस्कार का विरोध
उन्हें पकड़कर इसकी जानकारी तुरंत नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को दी और निगम कर्मचारियों द्वारा ड्राइवर से पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया कि वह परिवार हॉस्पिटल से यहां कचरा लाया है. उसके बाद आयुक्त ने हॉस्पिटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल देखना यह है कि इस तरह की लापरवाही करने वाले हॉस्पिटल के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई की जाती है.