मुरैना:ग्वालियर से बाइक पर सवार होकर दो सगे भाई चंबल नहर में गिर गए. पुलिस कई घंटे से रेस्क्यू करने में जुटी है, लेकिन जिला महामंत्री का शव मिला है. घटना बुधवार की शाम मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उत्तमपुरा गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि बाइक पर 3 लोग सवार बताए जा रहे हैं, इनमें से एक युवक घटना के तत्काल बाद पानी से बाहर निकाल लिया गया था.
जानें पूरी घटना:जानकारी के अनुसार, हिन्दू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल सहित बाइक पर तीन लोग सवार होकर ग्वालियर से मुरैना के लिए निकले थे. 8 मार्च बुधवार की शाम वे बाइक से चम्बल नहर पर उत्तमपुरा गांव के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी. बारिश और तेज आंधी की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया. बाइक लहराते हुए चंबल नहर में गिर गई. राहगीरों ने इसकी सूचना देवगढ़ थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद गोताखोरों की टीम बुलाई गई. पुलिस देर रात को चम्बल नहर में गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया.