मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर के नहर में फिसली बाइक, जिला महामंत्री का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी - ग्वालियर के नहर में फिसली बाइक

ग्वालियर में बाइक नहर में बह गए. हिंदू महासभा के जिला महामंत्री अपने बड़े भाई के साथ मुरैना निकले थे. वह चंबल नहर किनारे रास्ते जा रहे थे, तभी उनकी मोटसाइकिल नहर में फिसल गई. ये घटना देर रात की है. गोताखरों की मदद से जिला महामंत्री का शव गुरुवार सुबह मिला गया है जबकि बहे दूसरे युवक का तलाश जारी है.

bike slipped in canal of gwalior
ग्वालियर के नहर में शव खोजने में जुटी पुलिस

By

Published : Mar 9, 2023, 8:05 PM IST

मुरैना:ग्वालियर से बाइक पर सवार होकर दो सगे भाई चंबल नहर में गिर गए. पुलिस कई घंटे से रेस्क्यू करने में जुटी है, लेकिन जिला महामंत्री का शव मिला है. घटना बुधवार की शाम मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उत्तमपुरा गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि बाइक पर 3 लोग सवार बताए जा रहे हैं, इनमें से एक युवक घटना के तत्काल बाद पानी से बाहर निकाल लिया गया था.

जानें पूरी घटना:जानकारी के अनुसार, हिन्दू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल सहित बाइक पर तीन लोग सवार होकर ग्वालियर से मुरैना के लिए निकले थे. 8 मार्च बुधवार की शाम वे बाइक से चम्बल नहर पर उत्तमपुरा गांव के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी. बारिश और तेज आंधी की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया. बाइक लहराते हुए चंबल नहर में गिर गई. राहगीरों ने इसकी सूचना देवगढ़ थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद गोताखोरों की टीम बुलाई गई. पुलिस देर रात को चम्बल नहर में गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया.

जिला महामंत्री का मिला शव:स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी में गिरे तीन लोगों में से एक को पानी से बाहर निकाल लिया गया था. देवगढ़ थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम ने गुरुवार सुबह से नहर में तलाश कर रही है. डूबने वालों के नाम मोहन सिंह बघेल और बाबू सिंह बघेल बताये गए हैं. पुलिस 20 घंटे से लगातार रेस्क्यू कर रही है. बाइक पर सवार दो युवकों में से गुरुवार दोपहर में एक युवक का शव मिल गया है. जिसका नाम मोहन बघेल बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक लापता दूसरे युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. अभी भी पुलिस रेस्क्यू करने में जुटी है.

मुरैना सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि "नहर में बहे लोगों की तलाश का काम युद्धस्तर पर जारी है. वहीं आज एक युवक का शव मिल गया है. स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमें लगातार नहर में सर्चिंग कर रही हैं. ग्रामीण भी अपने स्तर पर लापता एक युवक की तलाश में जुटे हुए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details