ग्वालियर। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अंतर्गत पांच करोड़ की लागत की बहुप्रतीक्षित पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ. साथ ही कॉफी टेबल बुक 'ग्लोरियस ग्वालियर' का अनावरण भी हुआ. इसका अनावरण पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया, उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पब्लिक बाइक शेयरिंग की शुरुआत की.
ग्वालियर में बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट का लोकार्पण लंबे समय से शहरवासियों को पब्लिक बाइक शेयरिंग के चलते स्मार्ट साइकिल चलाने की मंशा थी, लेकिन राजनीतिक कारणों से इसका शुभारंभ नहीं हो पा रहा था. जैसे ही इस भाजपा-कांग्रेस के नेताओं में तालमेल बना, वैसे ही कार्यक्रम का लोकार्पण किया गया.कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतीरादित्य सिंधिया व भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने साइकिलिंग कर कैसे पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकते हैं, इस पर अपने विचार रखे. साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की और कहा की इस परियोजना के अन्तर्गत शहर में 50 बाइक डाक स्टेशन से 500 साइकिल उपलब्ध कराई जाएंगी.इन साइकिलों को किसी भी डाक स्टेशन से ले जा सकेंगे और अपनी सुविधा अनुसार किसी भी डाक स्टेशन पर जमा कर सकेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक ग्वालियर पूर्व मुन्नालाल गोयल, विधायक ग्वालियर दक्षिण प्रवीण पाठक सहित कलेक्टर, एसपी व नागरिक मौजूद रहे.