ग्वालियर।डबरा के एनएच-44 हाईवे पर सिंधु पुल के पास एक युवक की बाइक में अचानक आग लग गई. हादसे में युवक की मौत हो गई. युवक अपनी बाइक पर डीजल से भरा केन लेकर जा रहा था. तभी ये घटना घटी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चलती बाइक में लगी आग, बाइक सवार युवक की मौत - Crime News
एनएच-44 हाईवे पर एक युवक की बाइक में अचानक आग लगने से उसकी मौत हो गई. युवक बाइक पर डीजल से भरा केन लेकर जा रहा था तभी ये घटना हुई.
मौके पर हुई युवक की मौत
युवक ग्वालियर से डीजल भरकर दतिया की तरफ जा रहा था, तभी सिंधु पुल के पास एनएच-44 हाइवे पर यह घटना घटी. राहगीरों की मानें तो युवक की बाइक पर डीजल का केन रखा था. अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और डीजल भी सड़क पर बिखर गया, जिसकी वजह से बाइक में आग लग गई. इस घटना में युवक की जलकर मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजन को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.