ग्वालियर : पीएमटी फर्जीवाड़े में आरोपी बिहार की महिला सब इंस्पेक्टर रीना सिन्हा को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. रीना पर आरोप है कि उन्होंने 2009 में मध्यप्रदेश के सतना जिले में निर्मला सोलंकी के स्थान पर पीएमटी की परीक्षा दी थी. बाद में सीबीआई ने निर्मला सोलंकी के फोटो मिस मैच होने पर इस मामले में हैंडराइटिंग के जरिए रीना सिन्हा को आरोपी बनाया था.
टॉपर रह चुकी है रीना सिन्हा
खास बात ये है कि रीना ने मुजफ्फरपुर इंजीनियर कॉलेज से टॉपर के रूप में बीटेक किया है. बाद में उनका सिलेक्शन बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में हो गया. सीबीआई ने रीना को 2018 में आरोपी बनाया था. रीना के खिलाफ ग्वालियर के झांसी रोड थाने में परीक्षा अधिनियम और धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. रीना के अधिवक्ता का कहना है कि उसका 2008 में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए सिलेक्शन हो गया था, ऐसे में वह 2009 में परीक्षा देने कैसे आ सकती थी जबकि वह खुद मेधावी छात्रा रही हैं. इसके अलावा उसके सब्जेक्ट भी मैथमेटिक्स आदि थे जबकि पीएमटी में बायोलॉजी आवश्यक विषय रहता है.