मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी केस में बरी होने के बाद ग्वालियर पहुंचे जयभान सिंह पवैया, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया बाबरी केस में बरी हो गए. फैसले के बाद पवैया ग्वालियर पहुंचे तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. पवैया ने ग्वालियर के महाराज बाड़े पर स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी दफ्तर में आयोजित अभिवादन समारोह में पहुंचे.

pawaiya
जयभान सिंह

By

Published : Oct 2, 2020, 2:09 AM IST

ग्वालियर। बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी रहे बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ग्वालियर के महाराज बाड़े पर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी दफ्तर में आयोजित अभिवादन समारोह में पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया.

अभिवादन समारोह में पहुंचे पवैया

बता दे कि कार्यक्रम में जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस सहित अन्य दलों के फैसले पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि जिसको भी फैसले से आपत्ति है उसके लिए न्यायालय के दरवाजे खुले हैं, वह अपील कर सकता है लेकिन मुझे पता है वहां से भी उन्हें हार का मुंह ही देखना पड़ेगा.

इतना ही नहीं जयभान सिंह पवैया ने कहा कि देश में विदेशी लोगों के द्वारा बनाई गई निशानियां नहीं रहनी चाहिए. देश में सक्षम सरकार है. विधि सम्मत मार्ग निकाल कर उनका भी निराकरण किया जाएगा. गौरतलब है कि बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details