मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 36 बीघा जमीन कराया मुक्त - भदेश्वर गांव

ग्वालियर के चिनोर में तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ ने भू माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए गेंहू की खड़ी फसल पर जेसीबी मशीन चलकर जमीन को कब्जा धरियो से मुक्त कराया.

Big action of Tehsildar against land mafia
भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 5, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 2:23 PM IST

ग्वालियर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र चिनोर में तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ ने भदेश्वर गांव के पास भू-माफिया पर कार्रवाई करते हुए 36 बीघा गेंहू की खड़ी फसल को बुल्डोजर की मदद से रौंदवा दिया और जमीन को कब्जाधारियों से मुक्त कराया है.

भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ये जमीन चारागाह के लिए नामित है, जिस पर सिख समाज और कुशवाह समाज के लोगों ने अपनी दबंगई के दम पर कब्जा कर रखा था, जिसे प्रशासन ने मुक्त कराया है. हालांकि, जब तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ जमीन पर कार्रवाई करने पहुंचे तो कब्जाधारियों ने विरोध किया, जिसके चलते प्रशासन को चिनोर पुलिस की मदद लेकर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

फिलहाल इस जमीन को कब्जाधारियों से मुक्त कराने के बाद ग्राम पंचायत को सौंप दिया है, जिसमें जल्द गौशाला बनाकर अवारा पशुओं को रखे जाने की उम्मीद है और इसका भूमि पूजन स्थानीय विधायक व प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव जल्द कर सकते हैं.

Last Updated : Jan 5, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details