ग्वालियर। शब्द प्रताप आश्रम स्थित भूतेश्वर मंदिर के पुजारी और उसके परिवार को मंदिर से बेदखल करने वाला मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. फूलबाग उद्यान स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे पुजारी हेमंत का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा वंश रहने तक मंदिर की सेवा करने की अनुमति मिली थी. उनके द्वारा आज तक कोई भी गलत काम नहीं किया गया है और न ही कभी मंदिर के नियमों का उल्लंघन किया गया है. बावजूद इसके उन्हें और उनके परिवार को मंदिर से बेदखल कर दिया गया है.
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्रस्ट का है मंदिर
यह मंदिर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के देवस्थान ट्रस्ट के अंतर्गत आता है. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने ही पुजारी के परिवार को मंदिर से बेदखल किया है. वहीं उनके साथ धरने पर बैठे समाजसेवी संदीप तिवारी का साफ तौर पर कहना है कि अगर पुजारी और उसके परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.