ग्वालियर। लॉकडाउन में कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर अवैध गुटखा की बड़ी सप्लाई की जा रही थी. इस बार जिला प्रशासन और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करके करीब सवा करोड़ रुपए का राजश्री गुटखा और तंबाकू जब्त किया है. दोनों अलग-अलग थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भोपाल: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने जब्त किया करोड़ों का गुटखा
लॉकडाउन में आदेश की अवहेलना कर अवैध तरीके से गुटखे की बड़ी सप्लाई की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने लगभग सवा दो करोड़ रुपए का गुटखा और तंबाकू जब्त किया है.
दरसअल ग्वालियर जिला प्रशासन और बहोड़ापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि, ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रक में गुटखा की खेप लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां न्यू महावीर ट्रांसपोर्ट का ट्रक खड़ा मिला. इस दौरान ट्रक को चेक करने पर इसमें राजश्री पान मसाला व 35 बोरे तंबाकू मिले. इसके साथ ही दूसरे वाहन से राजश्री व तंबाकू के आठ बोरे पुरानी छावनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब्त किया है.
दोनों ट्रकों में लोड माल की मार्केट कीमत करीब सवा करोड़ है. वहीं शहर इन दिनों चोरी छिपे मनमानी दामों पर गुटखा- तंबाकू बेंचा जा रहा हैं, इससे पहले भी शहर में चोरी छिपे पान मसाला और गुटखा बिकने का मामला पुलिस के सामने आ चुका है. फिलहाल पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने व अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं.