मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगर शंकराचार्य नहीं होते तो भारत भी नहीं होता, प्राकट्योत्सव में बोले सीएम शिवराज - CM Shivraj in Prakatyotsav

भोपाल में आदि शंकराचार्य के प्राकट्योत्सव को एकात्म पर्व के रूप में मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज के साथ ही कई प्रसिद्ध संत मौजूद रहे. कार्यक्रम में आचार्य शंकराचार्य न्यास की गतिविधियों पर शॉर्ट फिल्म दिखाई गई. इस दौरान, न्यास की वेबसाइट का पोस्टर और वेबसाइट का भी उद्घाटन किया गया.

adi shankaracharya prakatyotsav celebrated
प्राकट्योत्सव में बोले सीएम शिवराज

By

Published : Apr 26, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Apr 26, 2023, 7:20 AM IST

आदि शंकराचार्य का प्राकट्योत्सव

भोपाल। आदि शंकराचार्य के प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "'अगर आचार्य शंकर नहीं होते तो यह भारत भी नहीं होता. क्योंकि भगवान राम ने उत्तर से दक्षिण को जोड़ा था, मगर, आदि शंकराचार्य ने सभी दिशाओं को जोड़ा था. आदि पुरुष शंकराचार्य जी के कारण यह संस्कृति बची है. आज मैं आत्मविश्वास के साथ कह रहा हूं कि शांति के दर्शन अगर विश्व को कोई कराएगा, तो वह भारतीय संस्कृति अद्वैत ज्ञान ही कराएगा. लोग कहते हैं कि सरकारों का काम पुल-पुलिया, स्कूल-सड़क अस्पताल आदि बनाना है. मैं कहना चाहता हूं कि काम तो संत ही कर रहे हैं, सरकार सहयोग कर रही है. सरकार हमेशा संतों के पीछे खड़ी रहेगी.''

सरकारें लोगों को सही दिशा देने में भी सहयोग करें: मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि "'मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रहा हूं, मैंने लघु फिल्म में भी कहा था, सभी संतों के बीच में मैं फिर दोहरा रहा हूं, भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन अगर कराएगी तो भारतीय संस्कृति अद्वैत वेदांत ही कराएगा और कोई मार्ग है ही नहीं. सरकारें निर्माण और विकास का काम भी करें, लेकिन लोगों को सही दिशा देने में भी सहयोग प्रदान करें. किस काम की सरकार, अगर आचार्य शंकर के संदेश को हम जन जन तक न पहुंचा पाए.'' शिवराज ने राजनेताओं से अपील भी की है कि हम सिर्फ वोटों के समीकरण में जिंदगी ना गवाएं, देश की संस्कृति में भी आप योगदान दें.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

स्वामी अवधेशानंद ने की सीएम शिवराज की तारीफ: कार्यक्रम में मौजूद स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज और तमाम साधु संतों ने महेश्वर में बन रहे एकात्म लोक और शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा लगाए जाने पर राज्य सरकार और सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की. स्वामी परमानंद गिरि महाराज ने कहा कि ''आज विश्व की संस्कृति यहां की यहां है, इसलिए बिगड़ने के चांस ज्यादा हैं. शिवराज सिंह का कार्य सराहनीय है और इसको पूरा करने के लिए सबको संकल्पित होना चाहिए. कार्यक्रम में दीक्षा ग्रहण करने वाले दीक्षार्थियों को भी सम्मानित किया गया.

Last Updated : Apr 26, 2023, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details