मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड़-मुरैना का वाहन चोर गिरोह दे रहा है वाहन चोरी की वारदात को अंजाम - 24 घंटे चोरी की दस वारदात

भिंड और मुरैना के फिसड्डी छात्रों के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा में हुई धांधली का मामला प्रदेश में जमकर उछल रहा है, लेकिन इन दो जिलों के कारनामे सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. भिंड, मुरैना और दतिया जिले के कई वाहन चोर गिरोह ग्वालियर शहर में सक्रिय है जो पलक झपकते ही वाहन को चोरी कर ले जाते हैं और इन्हीं जिलों के देहात क्षेत्रों में गला देते हैं.

SP Office Gwalior
एसपी ऑफिस ग्वालियर

By

Published : Mar 20, 2021, 6:32 AM IST

ग्वालियर। भिंड, मुरैना और दतिया के कई वाहन चोर गिरोह ग्वालियर में सक्रिय है. यह गिरोह ग्वालियर शहर में भोले भाले लोगों के वाहनों को चोरी कर रहे हैं. इन जिलों के गिरोह ग्वालियर मे पूरी तरह से अपनी जड़े जमा चुके हैं. बीते 24 घंटे में शहर के विभिन्न इलाकों से दस दो पहिया वाहन चोरी हुए हैं. वाहन चोर सड़कों पर पलक झपकते ही वाहनों को चोरी कर ले जाते हैं. बीते कुछ दिन में पड़ोसी जिलों भिंड, मुरैना के कई गिरोह यहां सक्रिय हैं. फिलहाल पुलिस वाहन चोरी के मामलों की पड़ताल कर रही है. कुछ घटना स्थल के पास से CCTV कैमरे के फुटेज भी मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस वाहन चोरों की तलाश कर रही हैं.

ऐसे तोड़ते हैं गाड़ी का लॉक

शहर में बीते 24 घंटे में वाहन चोरी की वारदात हुई. झांसी रोड के विवेक विहार में सड़क पर खड़ी बाइक को चोरी करने वाले का फुटेज पुलिस को मिले हैं. वाहन चोर आकर सड़क पर खड़ी बाइक में चाबी लगाकर उसे जोर से झटका देता है और फिर बाइक का लॉक तोड़कर बाइक ले जाता दिख रहा है. बीते 6 महीने में 10 से 12 वाहन चोर पुलिस ने पकड़े हैं.

भिंड और मुरैना का वाहन चोर सक्रिय

इनमें से आठ गिरोह पड़ोसी जिले भिंड, मुरैना और दतिया के निकले हैं. यह पड़ोसी जिले के वाहन चोर यहां से वाहन चोरी कर उन्हें अपने जिलों के देहात इलाकों में 5 से 7 हजार रुपए में बेच देते हैं. हर माह 80 से 90 वाहन चोरी ग्वालियर शहर से ही हर महीने 80 से 90 दोपहिया और चार पहिया वाहन चोरी होते हैं. औसतन एक दिन में 3 वाहन शहर से चोरी हो रहे हैं लेकिन पुलिस इन वाहन चोरियों को रोक पाने में कामयाब नहीं हो पा रही है. लेकिन पुलिस वाहन चोरी की वारदातों को रोकने सभी थाने अलर्ट पर हैं. बीते महीने में कई वाहन चोरियों का खुलासा किया गया है.

व्यापम घोटाला रिटर्न! फिसड्डी टॉपर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग हुई तेज

पलक झपकते ही बाइक गायब

वही गैंडे वाली सड़क के रहने वाले मुन्ना खान परिवार के साथ किला घूमने आए थे. अपनी बाइक को किले के बाहर खड़ी की घूमने चले गए और जब लौटे तो गाड़ी चोरी हो चुकी थी. बहोडापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसी थाना क्षेत्र के जलसा गार्डन से अजयपुर पहाड़ी रहने वेला जण्डेल सिंह की बाइक आरोपी चोरी कर ले गए. जनकगंज थाना क्षेत्र के आनंद पैलेस के सामने से दर्पण कॉलोनी रहने वाले बालमुकुंद की बाइक आरोपियों ने पार कर दी.

पुलिस की नाकामी और बदमाशों के हौंसले बुलंद

कंपू थाना क्षेत्र के एमके प्लाजा से बीते रोज चोर अवाड़पुरा रहने वाले माजिद खां की बाइक चोरी हो गई. कंपू थाना क्षेत्र स्थित JAH में उपचार कराने आए गौतम कुमार की बाइक चोर चोरी कर ले गए. इसी तरह पडाव थाना क्षेत्र के इटालियन गार्डन में घूमने आए सूरज गोस्वामी निवासी मुरार की बाइक चोरी हो गई. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कुटुम्ब न्यायालय परिसर से रमेश मोरे जो लाला का बाजार के रहने वाले हैं, की बाइक चोरी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details