ग्वालियर। भिंड, मुरैना और दतिया के कई वाहन चोर गिरोह ग्वालियर में सक्रिय है. यह गिरोह ग्वालियर शहर में भोले भाले लोगों के वाहनों को चोरी कर रहे हैं. इन जिलों के गिरोह ग्वालियर मे पूरी तरह से अपनी जड़े जमा चुके हैं. बीते 24 घंटे में शहर के विभिन्न इलाकों से दस दो पहिया वाहन चोरी हुए हैं. वाहन चोर सड़कों पर पलक झपकते ही वाहनों को चोरी कर ले जाते हैं. बीते कुछ दिन में पड़ोसी जिलों भिंड, मुरैना के कई गिरोह यहां सक्रिय हैं. फिलहाल पुलिस वाहन चोरी के मामलों की पड़ताल कर रही है. कुछ घटना स्थल के पास से CCTV कैमरे के फुटेज भी मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस वाहन चोरों की तलाश कर रही हैं.
ऐसे तोड़ते हैं गाड़ी का लॉक
शहर में बीते 24 घंटे में वाहन चोरी की वारदात हुई. झांसी रोड के विवेक विहार में सड़क पर खड़ी बाइक को चोरी करने वाले का फुटेज पुलिस को मिले हैं. वाहन चोर आकर सड़क पर खड़ी बाइक में चाबी लगाकर उसे जोर से झटका देता है और फिर बाइक का लॉक तोड़कर बाइक ले जाता दिख रहा है. बीते 6 महीने में 10 से 12 वाहन चोर पुलिस ने पकड़े हैं.
भिंड और मुरैना का वाहन चोर सक्रिय
इनमें से आठ गिरोह पड़ोसी जिले भिंड, मुरैना और दतिया के निकले हैं. यह पड़ोसी जिले के वाहन चोर यहां से वाहन चोरी कर उन्हें अपने जिलों के देहात इलाकों में 5 से 7 हजार रुपए में बेच देते हैं. हर माह 80 से 90 वाहन चोरी ग्वालियर शहर से ही हर महीने 80 से 90 दोपहिया और चार पहिया वाहन चोरी होते हैं. औसतन एक दिन में 3 वाहन शहर से चोरी हो रहे हैं लेकिन पुलिस इन वाहन चोरियों को रोक पाने में कामयाब नहीं हो पा रही है. लेकिन पुलिस वाहन चोरी की वारदातों को रोकने सभी थाने अलर्ट पर हैं. बीते महीने में कई वाहन चोरियों का खुलासा किया गया है.