17 मई को भीम आर्मी का प्रदेशव्यापी आंदोलन, ग्वालियर पहुंचे चंद्रशेखर रावण का ऐलान, जानें असली वजह - मुरैना आकाश गुर्जर
आगरा में यूपी पुलिस की गोली लगने से मुरैना के एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने युवक पर खनन माफिया समझकर गोली चला दी थी लेकिन बाद में पता चला वह अग्निवीर की तैयारी के लिए दिल्ली जा रहा था. इस मामले को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की बात कही है.
17 मई को भीम आर्मी का प्रदेश व्यापी आंदोलन
By
Published : May 5, 2023, 10:13 PM IST
17 मई को भीम आर्मी का प्रदेशव्यापी आंदोलन
ग्वालियर।मुरैना के युवक आकाश गुर्जर की आगरा पुलिस की गोली लगने से हुई मौत के विरोध में गुर्जर एवं ओबीसी महासभा के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शुक्रवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण भी पहुंचे. उन्होंने इस घटना पर गहरा क्षोभ जताया है. चंद्रशेखर रावण ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार दावा करती है कि अपराध के विरुद्ध उसका जीरो टोलरेंस है लेकिन आकाश गुर्जर जैसा युवा जो अग्निवीर योजना में शामिल होकर देश की सीमा पर लड़ने का जज्बा रखता था उसे आगरा की पुलिस ने खनन माफिया बताना गोलियों से भून दिया.
इलाजा में लापरवाही: चंद्रशेखर रावण ने कहा कि घटना के 7 दिन बाद उसने अपने माता पिता को पूरा घटनाक्रम बताया था लेकिन पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराए रही. उसके इलाज में गंभीर लापरवाही बरती गई. यदि अच्छे अस्पताल में उसका इलाज कराया होता तो वह शायद आज जीवित होता. चंद्रशेखर रावण ने कहा कि गोली लगने के 48 दिनों बाद आकाश में दम तोड़ दिया. पुलिस भी शायद यही चाह रही थी क्योंकि यदि वह बच जाता तो पुलिस की करतूत को सबके सामने उजागर करता. इसलिए उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया.
कार्रवाई की मांग को लेकर डबरा में होगी सभा: उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. न्यायालय के आदेश पर इस मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश किए गए लेकिन अभी भी सरकार सो रही है. न तो मध्य प्रदेश की सरकार इस मामले में कुछ कर रही है न ही उत्तर प्रदेश की सरकार कुछ कर रही है. इसलिए अब गुर्जर महासभा के साथ भीम आर्मी 17 मई को सभी जिला मुख्यालयों पर आकाश गुर्जर की हत्या के विरोध में मांग पत्र जिला प्रशासन को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के नाम सौंपेंगे और 9 जून को चंद शेखर रावण ग्वालियर डबरा तहसील एक आम सभा को संबोधित करेंगे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे. चंद्रशेखर रावण ने कहा कि यहां गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज की प्रतिमा को प्रशासन में टीन शेड में बंद कर रखा है. ऐसा करके सरकार गुर्जर इतिहास को दबाना चाहती है. इसकी मांग भी ज्ञापन में की जाएगी और टीनशेड नहीं हटाने पर भीम आर्मी खुद यह कार्रवाई करेगी.