ग्वालियर। CAA व NRC के विरोध में भारत बंद के आह्वान के चलते डबरा में भीम आर्मी और मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में CAA-NRC के विरोध की तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. साथ ही लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील भी की. इसके अलावा सभी कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एडीएम राघवेन्द्र पांडे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
CAA-NRC के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन, भारत बंद के बाद भी खुली रहीं दुकानें - ग्वालियर
ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में भीम आर्मी और मुस्लिम समाज के लोगों ने CAA व NRC खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्होंने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
CAA व NRC के विरोध में प्रदर्शन
भारत बंद का डबरा में मिला जुला असर दिखा, भीम आर्मी के भारत बंद के आह्वान के बाद भी दुकानें खुली रहीं, इस विरोध को ध्यान में रखते हुए शहर की पुलिस भी अलर्ट रही और कानून व्यवस्था बनी रही.