ग्वालियर।शहर में राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह फूल बाग चैराहे स्थित मैदान पर निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं निरीक्षण के बाद मैदान में क्रिकेट मैच खेलकर अपना बल्ला चलाया. मंत्री के लिए जिला अध्यक्ष ने गेंदबाजी भी की, जिसके बाद उन्होंने चाय की चुस्की ली. मंत्री यहां 16 दिसंबर को मैदान में होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर पहुंचे है.
दअरसल 16 दिसंबर को ग्वालियर के फूलबाग मैदान में बीजेपी किसान सम्मेलन आयोजित करने जा रही है, जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल के किसान शामिल होंगे. किसान सम्मेलन में सभी बड़े नेता शामिल होंगे. जिसे लेकर सोमवार शाम को फूल बाग मैदान पर होने वाले किसान सम्मेलन का निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि 'विपक्षी दलों ने किसानों के बीच भ्रम फैलाकर राजनैतिक लाभ उठाने की कोशिश की है, लेकिन बीजेपी असल किसानों के बीच जाकर उन्हें कृषि अध्यादेश के फायदे गिनाएगी.'