मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: किसान सम्मेलन के मैदान का मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने किया निरीक्षण, फिर खेला क्रिकेट - Gwalior Phulbagh Maidan

ग्वालियर के फूलबाग मैदान में होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर पहुंचे और निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने मैदान में क्रिकेट खेला और बाद में पास की ही चाय की दुकान पर चाय की चुस्की ली.

Gwalior
राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह का निरीक्षण

By

Published : Dec 15, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:53 AM IST

ग्वालियर।शहर में राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह फूल बाग चैराहे स्थित मैदान पर निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं निरीक्षण के बाद मैदान में क्रिकेट मैच खेलकर अपना बल्ला चलाया. मंत्री के लिए जिला अध्यक्ष ने गेंदबाजी भी की, जिसके बाद उन्होंने चाय की चुस्की ली. मंत्री यहां 16 दिसंबर को मैदान में होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर पहुंचे है.

राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह का निरीक्षण

दअरसल 16 दिसंबर को ग्वालियर के फूलबाग मैदान में बीजेपी किसान सम्मेलन आयोजित करने जा रही है, जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल के किसान शामिल होंगे. किसान सम्मेलन में सभी बड़े नेता शामिल होंगे. जिसे लेकर सोमवार शाम को फूल बाग मैदान पर होने वाले किसान सम्मेलन का निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि 'विपक्षी दलों ने किसानों के बीच भ्रम फैलाकर राजनैतिक लाभ उठाने की कोशिश की है, लेकिन बीजेपी असल किसानों के बीच जाकर उन्हें कृषि अध्यादेश के फायदे गिनाएगी.'

क्रिकेट खेलते मंत्री

उन्होंने दावा किया है कि कृषि कानून कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा. बीजेपी जिला अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के दौरान राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मैदान पर क्रिकेट की पिच पर भी अपने हाथ आजमाए और क्रिकेट खेलने के बाद ठंड बढ़ते ही फूलबाग चौराहे पर चाय ठेले पर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया.

ये भी पढ़े-किसान सम्मेलन: भोपाल में बीजेपी का किसान सम्मेलन, कई रूट्स बदले गए, देखें ट्रैफिक प्लान

गौतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. बातचीत के बाद कोई बीच का रास्ता ना निकलता देख अब केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी अब सीधे किसानों के बीच जाकर कृषि कानूनों के फायदे गिना रही है. जिसकी शुरुआत एमपी में भी हो गई है, इसके तहत अलग-अलग जगह ये सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details