ग्वालियर। कृषि कानून के विरोध में आज पूरा भारत बंद है, जिसका असर शहर में भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही कांग्रेस, सीटू और अन्य पार्टी के कार्यकर्ता दुकानदारों से अपील कर दुकानें बंद करवा रहे हैं. वहीं बंद का व्यापक असर चंबल अंचल का थोक दाल बाजार और लोहा मंडी में देखने को मिला. दूसरी ओर फूल बाग चौराहा और इंद्र गंज चौराहे पर भी सभी दुकानें बंद रहीं.
इन क्षेत्रों में बंद का असर
भारत बंद का असर डबरा, भितरवार और चीनोर क्षेत्र में सबसे ज्यादा देखा गया, जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि, इस इलाके में सबसे ज्यादा सिख समाज की किसान खेती करते हैं.
पढ़ें:किसान आंदोलन: राजधानी से सटे बाहरी क्षेत्रों पर पुलिस का पहरा
कृषि कानून के विरोध में डबरा और भितरवार क्षेत्र में सुबह से ही कांग्रेसी और किसान एकजुट होना शुरू हो गए थे. उसके बाद डबरा तहसील में सभी दुकानों को बंद कराया गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. बता दें कि, इन इलाकों से 4 दिनों पहले करीब 2 हजार किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.