मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाई दूज के मौके पर जेल में बंद भाइयों से मिलने पहुंची बहनें

जेल में बंद भाइयों को बहनों ने तिलक लगाकर भाई दूज का पर्व मनाया, साथ ही उनकी जल्द रिहाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

भाई दूज के मौके पर केंद्रीय कारागार में बंद भाइयों से मिलने पहुंची बहनें

By

Published : Oct 29, 2019, 8:56 PM IST

ग्वालियर। भाई दूज के मौके पर केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे भाइयों से मिलने के लिए बड़ी संख्या में बहने सेंट्रल जेल पहुंचीं. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जेल प्रबंधन ने महिलाओं को कतार बद्ध होकर जेल में प्रवेश कराया और खुले मैदान में बहनों ने अपने भाइयों को भाई दूज के मौके पर तिलक लगाकर और मुह मीठा करके जल्द रिहा होने की कामना की.

भाई दूज के मौके पर केंद्रीय कारागार में बंद भाइयों से मिलने पहुंची बहनें


हर साल की तरह इस बार भी भाई दूज पर जेल प्रबंधन ने बहनों को भाइयों से मिलाने के विशेष इंतजाम किए थे. यहां बड़ी संख्या में बहनें पहुंची थीं. सुबह से ही जेल रोड पर जाम जैसी स्थिति बनने लगी, जिसे देखते हुए आम आवाजाही के लिए इस मार्ग को कुछ समय के बंद किया गया, सिर्फ जेल जाने वालों को ही यहां प्रवेश करने दिया जा रहा था.


बहने घर का बना हुआ खाना लेकर आईं थीं, लेकिन भाइयों को खिला नहीं सकीं, जेल प्रबंधन ने तिलक और मिठाई के अलावा अन्य कोई सामान अंदर नहीं ले जाने दिया. कुछ समय के लिए ही सही बहनें अपने भाइयों से मिलकर बेहद खुश थीं. उन्होंने अपने भाइयों के लिए लंबी उम्र की कामना की और जल्द ही जेल से रिहा होने लिए ईश्वर से प्रार्थना की. जेल प्रबंधन के मुताबिक करीब 8 हजार से ज्यादा महिलाएं मंगलवार को केंद्रीय कारागार पहुंची थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details