मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के लिए मिसाल 17 मुस्लिम परिवार, फिरोज-सफीना खान करा रहे भागवत कथा

ग्वालियर की भितरवार तहसील के सासन गांव में एक मुस्लिम परिवार भागवत कथा का आयोजन कर रहा है, जो पूरे इलाके में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल बना हुआ है.

bhagwat-katha-is-being-organized-by-muslim-family-in-gwalior
ग्वालियर में मुस्लिम परिवार करवा रहा भागवत कथा का आयोजन

By

Published : Feb 24, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 11:22 PM IST

ग्वालियर। भितरवार तहसील में उस वक्त साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जब एक मुस्लिम परिवार ने भागवत कथा का आयोजन किया. सासन गांव में फिरोज खान और उनकी पत्नी सफीना खान ने ये पहल की. भागवत कथा में हिंदू परिवारों के साथ ही, गांव के 17 मुस्लिम परिवार भी शामिल हुए. इस आयोजन को लोग साम्प्रदायिक सौहार्द की सबसे बड़ी मिसाल बता रहे हैं.

ग्वालियर में मुस्लिम परिवार करवा रहा भागवत कथा का आयोजन

ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील के सासन गांव में शुक्रवार से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई है. गांव में भव्य कलशयात्रा निकली गई और फिर भागवत का शुभारंभ हुआ. इस भागवत के मुख्य यजमान फिरोज खान और उनकी बेगम सफीना खान हैं. पंडित राघवेन्द्र पाराशर कथा वाचन कर रहे हैं. सासन गांव में करीब दो सौ परिवार रहते हैं, इनमें 17 मुस्लिम परिवार भी हैं.

सासन गांव में रहने वाले फिरोज का पूरा परिवार हिंदू धर्म में आस्था रखता है. फिरोज खान 11 बार गोवर्धन परिक्रमा कर चुके हैं, तीन बार वैष्णो देवी की यात्रा कर चुके हैं. क्षेत्र में खातीवाले बाबा के स्थान पर फिरोज नवरात्र में पिछले 14 साल से कन्या भोजन कराते आ रहे हैं. फिरोज साल 2006 से श्रीमद्भागवत कथा सुनने जाते रहे हैं. फिरोज पेशे से किसान हैं, पिछले साल हुई अतिवृष्टि से उन्हें खुद की फसल बर्बाद होने का डर था. उन्होंने अच्छी फसल होने पर भागवत कथा करवाने का संकल्प लिया था. इस साल अच्छी फसल होने पर फिरोज अपना संकल्प पूरा कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 24, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details