ग्वालियर। शहर अनलॉक (unlock) होने के साथ ही लूट, चोरी जैसी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. रविवार रात अपनी बाइक पर भाई के साथ घूमकर आ रहे लॉ स्टूडेंट को छह से ज्यादा बदमाशों ने लॉ स्टूडेंट और उसके भाई पर गाली देने का आरोप लगाकर मारपीट कर मोबाइल सोने की चेन लूट सहित नगदी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद छात्र ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर पर कॉल करने के लिए घेराबंदी की. लेकिन लुटेरे बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे फिलहाल पुलिस ने छात्र की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.
शिवपुरी लिंक रोड
ग्वालियर के ललितपुर कॉलोनी में रहने वाला उदय भारद्वाज, वकालत की पढ़ाई कर रहा है और अभी वह LLB फाइनल ईयर में हैं. रविवार रात 11 बजे करीब उदय अपने भाई प्रतीक के साथ बाइक से कैंसर पहाड़ी से होकर शिवपुरी लिंक रोड तक घूमने गए थे. लौटते वक्त जब छात्र वापस कैंसर पहाड़ी पर पहुंचे तो 3 बाइक पर सवार छह से ज्यादा बदमाशों ने उनको अपनी बाइकों से ओवरटेक कर रोक लिया. बाइक रोकते ही बदमाशों ने छात्र और उसके भाई पर आरोप लगाया कि उनके साथ जो बाइक चल रही थी उसने हमें गाली दी है.
फरार हुए बदमाश
छात्र ने बताया कि वह अकेले ही थे और उनके साथ कोई बाइक नहीं थी. इस पर बदमाशों ने गालियां देते हुए दोनों से मारपीट कर दी. मारपीट के बाद उन्होंने दोनों छात्रों को बंधक बनाकर 15 हजार रुपए कैश, मोबाइल, गले से सोने की चेन सहित 50 हजार रुपए की लूटकर भाग निकले. बदमाशों के भागने के बाद दोनों छात्र ने बदमाशों का पीछा करते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए. फिलहाल पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है
लूट के शिकार पीड़ित छात्र उदय भारद्वाज ने पुलिस को बताया है कि जब वह बदमाशों का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक बदमाश की बाइक का नंबर देख लिया था. छात्र उदय ने बदमाशों की यह बाइक का नंबर भी पुलिस को बता दिया है. छात्रों के साथ हुई लूट के मामले की जांच कर रही कंपू थाना पुलिस का कहना है कि जब छात्रों द्वारा दिए गए नंबर का रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च किया तो यह बाइक किसी डबरा निवासी राकेश सिंह कुशवाह के नाम आरटीओ में रजिस्ट्रेशन है. पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर दिए गए नाम पते के मुताबिक बाइक मालिक राकेश सिंह, की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस खबर में अभी किसी भी पुलिस अधिकारी की बाइट नहीं हो सकी है.