ग्वालियर। शहर में गुंडो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में डर का मौहोल बना हुआ है. ऐसा ही मामला शहर के इंदरगंज इलाके से सामने आया है, जहां कुछ नकाबपोश बदमाशों ने होटल रेजीडेंसी में जमकर उत्पात मचाया. जब होटल मालिक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर डाली.
ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद, होटल मालिक से की मारपीट - होटल संचालक के साथ मारपीट ॉ
ग्वालियर में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने होटल संचालक के साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
नकाबपोश बदमाशों ने मचाया हंगामा
बताया जा रहा कि राजपूत बोर्डिंग में रहने वाले छात्र आए दिन रहवासियों और दुकानदारों से गुंडागर्दी करते हैं. 200 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना होने के बाद भी पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है.
फिलहाल इंदरगंज थाना पुलिस ने फरियाद हरकिशन की शिकायत पर आधा दर्जन गुंडों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीव फुटेज के आधार पर जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी पुलिस ने दिया है.